कांगड़ा: राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यशाला में युवाओं ने तंबाकू मुक्त जीवन का लिया प्रण! नेहरू युवा केंद्र के नरेश कुमार ने. कोटपा अधिनियम में तम्बाकू खरीददार की मौजूदा आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने का समर्थन किया। नाडा इंडिया के मंगल सिंह ने कहा कि नाडा यंग इंडिया तंबाकू मुक्त हिमाचल और युवा के लिए सदैव से संघर्षरत है। नाडा इंडिया फाऊंडेशन के तत्त्वाधान में आज प्रदेश स्थति एंजेल दिव्यांग आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नूरपुर के माननीय एसपी अशोक रत्तन (IPS) मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में तीन विधानसभाओं के 15 युवा क्लब एवम महिला मंडलों ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए माननीय अशोक रत्तन ने बताया कि तंबाकू का उपयोग युवाओं के लिए एक धीमा जहर साबित होता है। तम्बाकू नियंत्रण के तहत कोटपा अधिनियम के अंतर्गत स्कूलों के आसपास इस पर विशेष नजर रखनी चाहिए। स्कूलों के उपयोग कोटपा का सख्ती से पालन हो यह जरूरी है। यह सुखद है कि नियमों का शक्ति से पालन किया जा रहा है। इस अवसर उपस्थिति साहित्यकार पंकज दर्शी ने बताया कि सृजन कार्यक्रम के माध्यम से बच्...
Welcome ..... Nada India acts as an initiator, facilitator and supporter for community initiatives working towards a gender sensitive, child friendly world where barrier free services are available to all.