एक्यूपंचर की मदद से छूट सकती है शराब प्रियंका पांडेय पाडलीकर Updated Tue, 05 Feb 2013 10:30 AM IST शराब एक ऐसी लत है जिसे छुड़ाने के लिए सिर्फ चिकित्सकीय इलाज काफी नहीं है। परिवार और समाज का सहयोग, सही परामर्श, चिकित्सकीय उपचार के साथ-साथ नशे की लत से मुक्ति पाने के लिए आज कानों पर एक्यूपंचर थेरेपी का प्रयोग भी बहुत मददगार साबित हो रहा है। वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में यह आज काफी प्रचलित और भरोसेमंद चिकित्सा पद्धति मानी जा रही है। अगर आप भी नशामुक्ति के लिए प्रयासरत हैं तो मनोचिकित्सक, एक्यूपंचरिस्ट और सर्टिफाइड एडिक्शनिस्ट और नेशनल एक्यूपंचर डिटॉक्सिफिकेशन एसोसिएशन (नाडा) के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. माइकल ओ. स्मिथ से बातचीत के आधार पर जानें इस थेरेपी से नशामुक्ति के बारे में। कानों में एक्यूपंचर से मिल रही सफलता हमारे देश समते विश्व के कई हिस्सों में नशे से मुक्ति के लिए एक्यूपंचर थेरेपी को प्रभावी वैकल्पिक चिकित्सा का दर्जा मिल चुका है। शराब, अफीम और कोकीन आदि की लत को छुड़ाने के लिए करीब 2,500 कार्यक्रमों में इसकी मदद ले चुकी है। इस थेरेपी में खासतौर पर कानो...
Welcome ..... Nada India acts as an initiator, facilitator and supporter for community initiatives working towards a gender sensitive, child friendly world where barrier free services are available to all.